कानपुर नगर
माननीय विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के माननीय सदस्यगण दिनांक 30 जून, 2025 को कानपुर नगर पधारेंगे।
प्राप्त प्रोटोकॉल के अनुसार समिति के सदस्य दिनांक 1 जुलाई, 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।
समिति द्वारा जनपद में बाढ़, अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली तथा अन्य दैवीय आपदाओं से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों, राहत कार्यों तथा पुनर्वास संबंधी कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अद्यतन प्रगति विवरण सहित आवश्यक अभिलेखों के साथ समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।