अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र। जनपद में अवैध मादक पदार्थों और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुद्धी पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है, जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर गुप्ता मोड़ के पास हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन व उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुम्हान ग्राम के पास सड़क किनारे खड़ी एक दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैगनआर कार में अवैध शराब लदी हुई है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली।
मध्य प्रदेश निर्मित शराब की खेप बरामद
तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की केन बरामद हुईं। बरामद की गई सभी बोतलों पर “For Sale in Madhya Pradesh Only” अंकित है, जिससे स्पष्ट होता है कि इसे धोखाधड़ी से अन्य राज्यों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
- ओल्ड मंक रम: 41 बोतल (750 ML) – कुल 30.75 लीटर
- आफ्टर डार्क व्हिस्की: 80 शीशी (180 ML) – कुल 14.40 लीटर
- किंगफिशर बीयर: 60 केन (500 ML)
- बडवाइजर बीयर: 30 केन (500 ML)
- वाहन: 01 सफेद मारुति वैगनआर कार
वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बरामद शराब और वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस दिया है। पटना निवासी वाहन स्वामी अब्दुल कय्युम अंसारी और अज्ञात चालक के विरुद्ध थाना दुद्धी में मु0अ0सं0-17/2026 के तहत धारा 318(4) बीएनएस और 60/63/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस सराहनीय बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से शामिल रहे:
- व0उ0नि0 कुँवर सिंह, थाना दुद्धी।
- उ0नि0 हरिकेश राम आजाद, प्रभारी चौकी कस्बा दुद्धी।
- हे0का0 भागीचन्द एवं का0 आकाश सरोज।
पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य संपर्कों का पता लगाने में जुटी है।







