​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी पं मदन मोहन मिश्र की पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान तथा सामाजिक राजनीतिक जीवन की उपलब्धियां सदियों तक याद रखी जाएगी- इन्दल रावत, रायबरेली में उनकी स्मृतियों को स्थापित किया जाना ही उनके प्रति हम सब की श्रद्धांजलि होगी- कमलेश द्विवेदी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, January 21, 2026

A program was organized on the death anniversary of former MLA and freedom fighter Pt. Madan Mohan Mishra.

रायबरेली ब्यूरो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित मदन मोहन मिश्र की 32 वीं पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा एवं आदर के साथ अनिल कुमार मिश्र अध्यक्ष जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संयोजकत्व में स्थित निवास सत्य नगर में मनाई गई। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला कोऑर्डिनेटर रायबरेली इंदल रावत उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंदल रावत ने कहा कि पंडित मदन मोहन मिश्र का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है। पंडित जी कड़ी यातनाओं के बाद भी स्वतंत्रता संग्राम के अपने अभियान से कभी डिगे नहीं। सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में भी आपने अनेकों ऐसे विकास परक कार्य किए जिससे सदियों तक आपको याद किया जाता रहेगा।

श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शिक्षक नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुत्र कमलेश द्विवेदी ने पंडित मदन मोहन मिश्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अभूतपुर योगदान को देखते हुए कहा कि रायबरेली में उनकी स्मृतियों को स्थापित किया जाना ही उनके प्रति हम सब की श्रद्धांजलि होगी, जिस ओर यहां के जिला प्रशासन, शासन तथा बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञों को पहल करने की आवश्यकता है ।

श्रद्धांजलि समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्य कुमार बाजपेई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार दीक्षित, मनोज कुमार मिश्र, अभय त्रिवेदी, अमोल शर्मा, जन कल्याण समिति के संयोजक शिव बाबू शुक्ला, गिरीशचंद्र मिश्रा, हाजी मोहम्मद उस्मान, शहर कांग्रेस कमेटी के मनोज मिश्र, सुरेश चंद शुक्ला, शिव शंकर सिंह, मैथिलीशरण तिवारी, प्रदीप कुमार शर्मा,आर सी त्रिवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रायबरेली में विकास की शुरुआत पंडित जी के प्रयासों से हुई।

मुंशीगंज का शहीद स्मारक और इसके पूर्व आईटीआई लिमिटेड की स्थापना के पीछे उन्हीं का ध्यानाकर्षण रहा है। श्रद्धांजलि समारोह में नेशनल एन्टी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव नारायण मिश्र, बबिता वर्मा, जिलाध्यक्ष रायबरेली (NACOCI) , डॉक्टर नितीश कुमार गुप्ता, बृजेंद्र बिहारी मिश्र, अमित मिश्र, बसंत कुमार मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, रमाकांत त्रिपाठी, सर्वोत्तम मिश्रा,धर्मेंद्र शुक्ला, अद्वैत त्रिवेदी आदि उनके कृतित्व पर विकास डालते हुए कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पंडित मदन मोहन मिश्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही सुप्रसिद्ध पत्रकार व इतिहासकार भी थे, उन्होंने सन 1984 में भूला जनपद: बिखरा इतिहास के रूप में रायबरेली जिले के स्वाधीनता संग्राम का प्रमाणिक ऐतिहासिक दस्तावेज भी एक पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया है।

श्रद्धांजलि संगोष्ठी में अन्य भाग लेने वालों में सर्वश्री हरिश्चंद्र प्रभारी महिला आंगनवाड़ी, शत्रुघ्न(शिवगढ़), अंबुज वर्मा,अभीष्ट शर्मा, रमेश कुमार गुप्ता, वैभव पांडे, सुधीर पांडे आदि रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता अनूप कुमार मिश्र ने किया तथा सभी के प्रति आभार पंडितजी के पुत्र अशोक कुमार मिश्र व्यक्त किया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले