​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

महिला थाने में सुलझे पारिवारिक विवाद: परामर्श से छह परिवारों के घर फिर से बसे

महिला थाने की सार्थक पहल: आपसी अनबन भूल फिर एक हुए छह परिवार

EDITED BY: Ground Reporter

UPDATED: Monday, January 19, 2026

रॉबर्ट्सगंज,अमान खान ब्यूरो चीफ (सोनभद्र)। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत रविवार को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सविता सरोज के नेतृत्व में बिखराव की कगार पर पहुँच चुके छह परिवारों को आपसी समझाइश और समझौते के माध्यम से फिर से जोड़ दिया गया।

आपसी संवाद से खत्म हुई कड़वाहट
परिवार परामर्श केंद्र में कुल 08 मामले पेश किए गए। इनमें पति-पत्नी और पारिवारिक विवादों के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई थी कि मामला थाने तक पहुँच गया था। थानाध्यक्ष और परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों की बातों को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें साथ रहने के लाभ समझाए। लंबी काउंसलिंग के बाद 06 प्रकरणों में दोनों पक्ष आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए। शेष 02 प्रकरणों में गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को सोचने-विचारने के लिए अगली तिथि दी गई है।

पारिवारिक सौहार्द ही प्राथमिकता
थानाध्यक्ष सविता सरोज ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि महिलाओं को सम्मानजनक और शांतिपूर्ण पारिवारिक माहौल दिलाना भी है। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे विवादों को आपसी संवाद से हल किया जा सकता है, जिससे सामाजिक समरसता बनी रहती है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले