​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक का घोरावल थाने में औचक निरीक्षण, लापरवाही पर दी चेतावनी, ‘मिशन शक्ति’ को लेकर दिए निर्देश

अभिलेखों और मालखाने की जांच: एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण का दिया अल्टीमेटम।

EDITED BY: Ground Reporter

UPDATED: Sunday, January 18, 2026

अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र (घोरावल)। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने शनिवार को थाना घोरावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न पटलों की बारीकी से जांच की और अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए।

मालखाना से लेकर हवालात तक की गहन जांच

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार और हवालात का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने थाने में लगी सीसीटीवी व्यवस्था को परखा और लंबित विवेचनाओं की स्थिति को देखते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। एसपी ने स्पष्ट किया कि फाइलों का रख-रखाव और अभिलेखों का अपडेशन समय पर होना अनिवार्य है।

महिला सुरक्षा सर्वोपरि: ‘मिशन शक्ति केंद्र’ का जायजा

एसपी अभिषेक वर्मा विशेष रूप से थाने में स्थापित ‘मिशन शक्ति केंद्र’ पहुंचे। वहां उन्होंने महिला और बालिकाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि महिला सुरक्षा से जुड़े किसी भी मामले में संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जागरूकता गतिविधियों को तेज करने और पीड़ितों के साथ शालीन व्यवहार करने पर विशेष बल दिया गया।

अपराध नियंत्रण और रात्रि गश्त पर जोर

थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रात्रि गश्त जरूरी है। उन्होंने साइबर अपराधों पर निगरानी रखने और जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनता के साथ व्यवहार शालीन और संवेदनशील होना चाहिए ताकि पीड़ित अपनी बात निडर होकर कह सके।”

प्रमुख निर्देश:

अनुशासन: थाने में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी अनुशासन का कड़ाई से पालन करें।

त्वरित निस्तारण: लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।

सक्रियता: कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर सतर्क और सक्रिय कार्यवाही की जाए।

निरीक्षण के समापन पर एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले