श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौतश्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत

श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम

➖मल्हीपुर इलाके की सैलून दुकान पर तड़के पहुंचा युवक,जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल ➖गले में भगवा रंग गमछा,जेब पर कमल के फूल को लगाकर कहता है हमने अपना जीवन भाजपा के किया नाम

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, December 19, 2025

श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती से एक युवक की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित गृह मंत्री अमित शाह जी के नाम की माला अपने सिर पर लिखवाई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल जिले के मल्हीपुर इलाके के ग्राम पंचायत वीरपुर लोकिहा के मजरा वीरपुर गांव निवासी राजितराम उर्फ अखिलेश कुमार जो सुबह सबेरे एक सैलून की दुकान पर पहुंचा और नाई से अपने सिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिखने का आग्रह की।

नाई ने युवक की मांग के अनुसार उसके सिर पर नाम लिख दिया। इसके बाद जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। लोग इस दीवानगी को देखकर हैरान हैं। युवक के सिर पर नाम लिखवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे हजारों लोग देख और शेयर कर रहे हैं।
एक तरफ संसद में मनरेगा के नाम बदलने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस चल रही है तो वहीं दूसरी ओर ज़मीनी स्तर पर ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कामों से खुश जनता के समर्थन को दिखा रही हैं। श्रावस्ती से यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले