सहारनपुर। रायवाला कपड़ा मार्केट में व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का 9वां स्थापना दिवस एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता राधेश्याम नारंग का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और भव्य आयोजन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे मार्केट क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा और व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर डॉ. अजय कुमार के रायवाला कपड़ा मार्केट पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी और फूलों की वर्षा के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। व्यापारियों ने मालाएं पहनाकर महापौर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महापौर द्वारा जरूरतमंद गरीब लोगों को कंबलों का वितरण कर सामाजिक सरोकार का भी संदेश दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि रायवाला कपड़ा मार्केट में एक बार फिर विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने घोषणा की कि बाजार क्षेत्र में लाइट व्यवस्था, शौचालय और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम व्यापारियों के साथ खड़ा है और बाजार के सुनियोजित विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर गिरजानंद जी, योगेश दहिया, रविंद्र मिगलानी, यशपाल मैनी, विवेक मनोचा, रोजन्त त्यागी (इंस्पेक्टर, मंडी थाना), मंसूर बदर, आलोक अग्रवाल, अशोक छाबड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान महामंडलेश्वर गिरजानंद जी एवं राकेश राणा द्वारा प्रस्तुत भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया और श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर रायवाला कपड़ा मार्केट के व्यापारियों ने व्यापारी नेता राधेश्याम नारंग का जन्मदिन भी उत्साहपूर्वक मनाया। अपने संबोधन में राधेश्याम नारंग ने कहा कि आज से ठीक 9 वर्ष पूर्व लखनऊ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्याओं को लेकर, पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना तथा सहारनपुर को उत्तराखंड, हरियाणा अथवा एनसीआर में शामिल किए जाने की मांग के साथ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि संगठन लगातार व्यापारियों की आवाज को मजबूती से उठाता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार जसवंत सिंह बत्रा ने की, जबकि स्वागत अध्यक्ष खैरती लाल अरोड़ा एवं अनिल तुली रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ओमप्रकाश कंसल ने किया। इस अवसर पर पार्षद गौरव जैन, पार्षद शाहिद सिद्दीकी, मानसिंह जैन, मनोज जैन, नीरज शर्मा, इजहार मंसूरी, इमरान सैफी, गुलजेब, डॉ. एथेशम सहित कई पार्षद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अलावा रायवाला कपड़ा मार्केट के अनेक वरिष्ठ व युवा व्यापारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें अंतरिक्ष अरोड़ा, कपिल मल्होत्रा, सोमनाथ नारंग, मदनलाल नारंग, तुलसी बत्रा, राजू बजाज, सुरेश सपड़ा, सुभाष सेतिया, सुनील अरोड़ा, किशन सिंह सेठी, भागीरथ सेठी, किशोर मानकतला, रामस्वरूप ग्रोवर, संजीव खन्ना, रिंकू पसरिचा, राकेश पट्टी, संजीव कक्कड़, सतीश पसरिचा, अविनाश जैन, दिनेश बंसल, मामचंद पांचाल, महेश कलाकार, राजकुमार गुंबर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, व्यापारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।





