धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

बाजार जा रहे युवक पर बंदर ने फिर किया हमला युवक गंभीर रुप से घायल

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, November 13, 2025

एनसीआर ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक अयोध्या टाइम्स गाजियाबाद (मोदीनगर संवादाता सोमेश शर्मा)

नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में बाजार में जा रहे युवक पर बंदर ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मोदीनगर शहर में एक माह के अंदर तीन सौ लोगों को बंदर ने काटकर घायल कर दिया। नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी शेखर झा बुधवार रात नौ बजे बाजार जा रहे थे। जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो अचानक बंदर ने उन पर हमला कर दिया। सिर व चेहरे पर चोट लगने के कारण शेखर गंभीर रुप से घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है तीन दिन पहले ही बंदरों ने दीवार गिराई थी और एक बड़ा हादसा हुआ था।

शहर में दो महीने के भीतर करीब एक हजार लोगों को बंदरों ने काटकर घायल किया है। तीन दिन पहले ही बंदरों द्वारा गिराई गई दीवार की चपेट में आकर सुदामापुरी कॉलोनी में एक महिला की मौत भी हो गई। इस घटना में आठ लोग घायल भी हुए थे। सीकरी खुर्द में एक सप्ताह में 30 लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना करीब 100 रेबीज के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। इनमें से दस से अधिक लोग बंदर काटने के आ रहे है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले