धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी परीक्षा, देखें पूरा टाइम टेबल

यूपी बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए काम की खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए पूरी डेटशीट जारी हो गई है. यूपी बोर्ड 10वीं में पहले दिन हिंदी का पेपर है.

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, November 5, 2025

Prayagraj : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए पूरी डेटशीट जारी हो गई है. यूपी बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी हो गई है. इस बार यूपी बोर्ड 10वीं में पहले दिन हिंदी का पेपर है. पहला पेपर 18 फरवरी 2026 को है.

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 56 लाख छात्र शामिल हो सकते हैं. UPMSP की तरफ से जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी.

UP Board Exam Date Sheet 2026: ऐसे करें डाउनलोड

इस फाइल को डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होम पेज पर “UP Board Exam Datesheet 2026” लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करते ही एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षा की पूरी तारीखें दी होंगी.

इस बार 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी. परीक्षा पूरे प्रदेश के हजारों परीक्षा केंद्रों पर होंगी. बोर्ड ने विषयवार डिटेल डेटशीट (Date Sheet) भी जारी की है, जिसमें हर विषय की तारीख और परीक्षा का समय बताया गया है. छात्र इसे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले