बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के हाईवे किनारे स्थित ओम सिटी कॉलोनी में मंगलवार बीती शाम को एक विवाहिता की घर में अकेले होने पर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान अनीता (21) पत्नी अनिल के रूप में हुई है। हत्या के बाद आरोपी घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर अनीता का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
शाम को काम से लौटे देवर सचिन ने ताला बंद देख पड़ोसियों की मदद से ताला तुड़वाया तो अंदर अनीता का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर नवाबगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए।

बताया गया कि अनीता की शादी को मात्र 11 माह ही हुए थे। पति अनिल ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का काम करता है और मेडिकल स्टोर पर भी नौकरी करता है। घटना के समय वह और उसका भाई सचिन दोनों काम पर गए थे।
इधर मृतका के भाई चंद्रपाल ने बहनोई अनिल, देवर सचिन, सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।





