कक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजनकक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

अधिवक्ता की पत्नी प्रेमी संग फरार,आहत अधिवक्ता ने खाया जहर, मौत

सुसाइड नोट छोड़ा दोषियों के नाम उजागर, पत्नी इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रेमी से बातचीत करती थी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 28, 2025

बरेली। पत्नी प्रेमी संग घर छोड़कर जाने से दुखी एक अधिवक्ता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक अधिवक्ता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों, पत्नी की मौसी और उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी निवासी अधिवक्ता कमल कुमार बरेली कचहरी में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ प्रैक्टिस करते थे। परिवार के अनुसार, कमल की पत्नी दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगे थे। रविवार को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, लेकिन सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती से बड़ी नजदीकियां-
कमल ने अपने सुसाइड नोट में खुलासा किया कि उसकी पत्नी की दोस्ती शामली के झनझना गांव के रहने वाले विशाल नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी!धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बड़ी और 3 महीने पहले उसी के साथ चली गई!कमल के पिता राजेंद्र सागर ने बताया की बहू पिछले 6 महीने से विशाल से बात कर रही थी! तीन दिन पहले उसका फोन आया उसने कहा मुझे तलाक चाहिए!एक प्लांट बेचकर उसका पैसा दो और मैं बच्चों को भी ले जाऊंगी! राजेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि विशाल ने उनके बेटे को धमकी दी थी “तुझे रास्ते से हटा दूंगा, “तुझे मरवा दूंगा,!

बुआ अब मैं समाज में क्या मुंह दिखाऊंगा-
कमल की बुआ उषा देवी ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनो से बहुत परेशान था!उसने कहा था बुआ अब मैं समाज को क्या मुंह दिखाऊंगा! इससे तो मर जाना ही बेहतर है! परिवार के मुताबिक पत्नी पहले भी एक बार घर छोड़कर भाग चुकी थी लेकिन 15 दिन बाद वापस लौट आई थी!
सुसाइड नोट में जताया दर्द-
कमल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उनकी पत्नी की मौसी और उसकी बेटी को पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने यह शादी कराई। पत्नी इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रेमी से बातचीत करती थी। उन्होंने लिखा कि यही लोग मेरे परिवार के बर्बाद होने के जिम्मेदार हैं।
सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी लिखा कि पत्नी झूठे मुकदमे की धमकी देती थी और कहा करती थी कि वह प्लॉट और खर्चा तो लेगी, लेकिन बच्चों को नहीं रखेगी। इससे वह मानसिक रूप से टूट गए।
अंत में कमल ने लिखा कि “मेरे बच्चे मेरे परिवार के साथ रहें, वरना उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है।”
ससुर बोले -मेरी बेटी मुझे भी देती है गालियां-
लड़की के पिता ने बताया जब उन्हें दामाद के जहर खाने की जानकारी मिली तो वह भी अस्पताल पहुंचे! उन्होंने कहा जब मैंने अपनी बेटी को समझाने की कोशिश की तो उसने मुझे भी गालियां दी! परिजन रो-रो कर बेसुध है और पत्नी तथा उसके प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं!

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले