महाकुंभ से वापस लौटे श्रद्धालुओं ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता अरविंद कुमार
कलीनगर/पीलीभीत के तहसील कलीनगर क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम पंचायत पुरैना ता0 महाराजपुर में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से स्नान कर घर वापस लौटे श्रद्धालुओं के उपलक्ष में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। तथा उपस्थित तमाम श्रद्धालुओं ने भंडारे का स्वाद चखा वहीं श्रद्धालुओं की खुशी में पूरा गांव नगर झूम उठा। वहीं श्रद्धालु बिपलब मजूमदार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इस बार महाकुंभ के मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ व तांता देखने को मिला वहीं सुविधा के लिए योगी सरकार ने स्नान घाट वह महिलाओं के स्नान करने के लिए उचित व्यवस्था भी किया आपको बताते चलें श्रद्धालुओं ने कहा इस बार महाकुंभ के मेले ले ने विश्व रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है तथा वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था भी काफी संख्या में तैनात रही। इस दौरान आयोजित भंडारे में जयदेव बाला, देवव्रत सरकार, शिवलाल,मृत्युंजय मजूमदार, पंकज सरकार, गोपाल सरकार तथा भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।