पूरनपुर/ पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे गांवों में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए बैठक हुई। इसमें नशे का सेवन कर खेत की रखवाली न करने को ग्रामीणों से की अपील। लोगों को कई अहम जानकारी दी गईं। ग्राम पंचायत चंदिया हजारा के पंचायत घर में वन कर्मियों की तरफ से बैठक की गई। इसमें कहा गया कि वन विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने में काफी प्रयास कर रहा है। कुछ लोग नशे का सेवन कर खेत की रखवाली करने के लिए जाते हैं। वहां बेसुध हालत में पड़े रहते हैं। वन्यजीव ऐसे लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। खेत की रखवाली होश और सतर्कता के साथ करें। बैठक में ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू, वन कर्मचारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।






