अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

अब नहीं दिखेगा माइक्रोसॉफ्ट का ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ, ब्लैक स्क्रीन आएगी नजर

माइक्रोसॉफ्ट का ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ बंद होने वाला है। कंपनी ने अब इस बात की भी जानकारी दी है कि इस पर एरर मैसेज को कब हटाया जाएगा। पहले कंपनी ने कहा था कि वो बीएसओडी को रिप्लेस कर रही है, इसका सक्सेसर ब्लैक स्क्रीन है

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 2, 2025

माइक्रोसॉफ्ट का ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ बंद होने वाला है। कंपनी ने अब इस बात की भी जानकारी दी है कि इस पर एरर मैसेज को कब हटाया जाएगा। पहले कंपनी ने कहा था कि वो बीएसओडी को रिप्लेस कर रही है, इसका सक्सेसर ब्लैक स्क्रीन है और इसमें फ्राउन टेक्स्ट इमोटिकॉन नहीं है। ये यूजर्स को क्रैश से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी देगा जो आईटी एडमिनिस्ट्रेटर्स को क्रैश के बाद कंप्यूटर की समस्या जल्दी ढूंढने में मदद कर सकता है।


माइक्रोसॉफ्ट में एंटरप्राइज एंड ओएस सिक्योरिटी के वीपी, डेविड वेस्टन ने द वर्ज को इंटरव्यू में बताया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडो 11 पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ को नई ब्लैक स्क्रीन से रिप्लेस किया जाएगा। रीडिजाइन इस गर्मी के बाद क्विक मशीन रिकवरी फीचर के साथ रोल आउट होगा। एग्जीक्यूटिव द्वारा शेयर किए टाइमलाइन के आधार पर हम उम्मीद कर सकते हैं। यूजर्स अगस्त या सितंबर से पहले नया बीएसओडी डिजाइन देखेंगे।
जब अपडेटेड बीएसओडी डिजाइन यूजर्स के लिए रोल आउट होगा, तो वे एक सिंपल डिजाइन देखेंगे, जिसमें बड़ा फ्राउन इमोटिकॉन नहीं होगा। माइक्रोसॉफ्ट के जरिए से हमें एक नए ब्लैक स्क्रीन ऑफ डेथ का अच्छा अंदाजा है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने बीएसओडी को रिप्लेस करने के लिए ग्रीन कलर की एरर स्क्रीन रोल आउट की थी, जो विन्डो इंसाइडर टेस्टर्स के लिए बीटा चैनल पर उपलब्ध थी।
वहीं नई ब्लैक स्क्रीन मार्च में कंपनी द्वारा शेयर की गई ग्रीन स्क्रीन जैसी ही दिखती है। ये विन्डो 11 अपडेट स्क्रीन से काफी मिलती-जुलती है जिसमें सेंटर अलाइन्ड टेक्स्ट यूजर्स को बताता है कि कंप्यूटर एरर की वजह से रीस्टार्ट हो रहा है और क्रैश लॉग कलेक्शन प्रोसेस की प्रोग्रेस का परसेंटेज दिखाता है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले