मैथन : राज्य समेत पड़ोसी राज्य झारखंड में भारी बारिश के बाद मैथन एवं पंचेत डैम से जल छोड़ने की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है। रविवार मैथन डैम से 45124 एकड़ फिट एवं पंचेत डैम से 69535 एकड़ फिट जल छोड़ा गया जिससे नदी का जल स्तर बढ़ गया है और राज्य के नदी के तटवर्ती इलाको में बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे। बीते कई दिनों से दोनों डैम से जल छोड़ने की मात्रा में बढ़ोतरी की जा रही है।
रविवार मैथन डैम का उच्चतम जलस्तर 478.35 फीट एवं पंचेत डैम का जलस्तर 408.76 फिट था।
मैथन एवं पंचेत से पानी छोड़ने की मात्रा में बढ़ोतरी
मैथन : राज्य समेत पड़ोसी राज्य झारखंड में भारी बारिश के बाद मैथन एवं पंचेत डैम से जल छोड़ने की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है। रविवार मैथन डैम से 45124 एकड़ फिट एवं पंचेत डैम से 69535 एकड़ फिट जल छोड़ा गया जिससे नदी का जल