
सालानपुर : सालनपुर प्रखंड की अल्लाडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत बाराभुई आदिवासी गाँव में बार-बार बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों ने बुधवार को आसनसोल-चित्तरंजन मार्ग पर सिरीशबेरिया मोड़ के समीप धमसा , मदल बजाकर सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव में 100 से ज़्यादा परिवार रहते हैं, लेकिन यहाँ सिर्फ़ 25 केवी का एक ट्रांसफ़ॉर्मर है, जो माँग के हिसाब से नाकाफ़ी है। नतीजतन, बिजली सेवा अक्सर बाधित रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। उल्टे, शिकायत करने पर उन्हें परेशान किया गया। ऐसे उन्होंने 63 केवीए का ट्रांसफ़ॉर्मर लगाने की माँग को लेकर सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन पर बैठे। जाम के दौरान धमसा मदल की धुन पर उनके विरोध के स्वर तेज़ हो गए, जिसे स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन मिला। जाम के कारण कुछ देर के करीब 1 घण्टे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती होने से उनकी दिनचर्या, खासकर पढ़ाई और घरेलू काम-काज बुरी तरह प्रभावित हो रहा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। मौके पर पहुँची सालानपुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।
मामले में बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि समस्या की जाँच की जा रही है और जल्द ही इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना ने ग्रामीण इलाकों में बिजली सेवाओं की कुव्यवस्था को उजागर किया है। करीब एक घंटे तक जाम लगाने के बाद, 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।