संवाददाता हरिओम द्विवेदी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर द्वारा आयोजित अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) के दूसरे दिन 29 अक्टूबर 2025 को कुल पांच मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में रोमांचक प्रदर्शन करते हुए पी.पी.एन. कॉलेज, डी.ए.वी. कॉलेज और वी.एस.एस.डी. कॉलेज ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार, प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक, निदेशक डॉ. अन्शु सिंह सेंगर, उप प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजीत सिंह, प्रो. महेश चंद्र झा, तथा संचालन समिति के सदस्य डॉ. हिमांशु तिवारी व डॉ. अमिताभ तिवारी उपस्थित रहे।

पहले मैच में हरसहाय कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षय के 60 रनों की मदद से 156 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज की टीम गोयल के 4 और अक्षय के 2 विकेट की बदौलत मात्र 12.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। हरसहाय कॉलेज ने शानदार जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में पी.पी.एन. कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और देवांश (55 रन) व आर्यन (33 रन) के दम पर 142 रनों का लक्ष्य रखा। क्राइस्ट चर्च कॉलेज की टीम शिवांशु के संघर्षपूर्ण 78 रनों के बावजूद 121 पर सिमट गई। पी.पी.एन. की ओर से सशांक ने 4 विकेट लेकर मात्र 7 रन दिए जबकि देवांश ने 13 रन देकर 4 विकेट झटके।
तीसरे मैच में पी.एस.आई.टी. कॉलेज के अनुपस्थित रहने पर चौधरी चरण सिंह कॉलेज, इटावा को वॉकओवर दिया गया।
चौथे मैच में डी.ए.वी. कॉलेज ने एकतरफा खेल दिखाते हुए हरसहाय कॉलेज को 9 विकेट से पराजित किया। हरसहाय की टीम केवल 37 रनों पर सिमट गई। डी.ए.वी. के ओम नारायण ने 3 तथा अनमोल, ऋषभ और कर्णे ने 2-2 विकेट लिए।

दिन के अंतिम मुकाबले में वी.एस.एस.डी. कॉलेज ने एक्सिस कॉलेज के विरुद्ध बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट के 65 रनों की मदद से टीम ने 176 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में एक्सिस कॉलेज की टीम 60 रनों पर ढेर हो गई। वी.एस.एस.डी. की ओर से विपिन ने 3 और शिवेन्द्र ने 2 विकेट लिए।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक, निदेशक डॉ. अन्शु सिंह सेंगर, उप प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन, आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार, प्रो. महेश चंद्र झा, डॉ. अनिल कुमार द्विवेदी, डॉ. देवेश शुक्ला, डॉ. शशी रानी पाल सहित महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






