बिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटनबिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटन

“5 वर्ष, 1 संकल्प, नशा मुक्त भारत अभियान” क्विज के बारे में जानकारी सत्र आयोजित

स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी की और छात्रों को क्विज के बारे में जागरूक किया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 24, 2025

कटलीचेरा, असम- एसके रॉय कॉलेज, कटलीचेरा की एनएसएस इकाई ने ब्रेनि स्टार्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘5 वर्ष, 1 संकल्प, नशा मुक्त भारत अभियान’ क्विज के बारे में जागरूकता अभियान और जानकारी सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बिमान भट्टाचार्जी ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राघव चंद्र नाथ के मार्गदर्शन में हमारे स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी की और छात्रों को क्विज के बारे में जागरूक किया।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करना है। माईगव प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जा रही इस क्विज के माध्यम से करोड़ों युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। स्वयंसेवकों ने छात्रों को क्विज के नियमों और शर्तों के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डॉ बिमान भट्टाचार्जी ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस अभियान से जुड़ें और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान करें।
डॉ राघव चंद्र नाथ ने कहा क्विज की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 8 नवंबर 2025 किया गया, और सभी इच्छुक प्रतिभागी माईगव प्लेटफॉर्म पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले