कोन, मीरजापुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आज मुजेहरा मण्डल में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही उत्साह और सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण और हिंदू समाज की एकजुटता पर बल दिया।
एकता का मंत्र: तिल और गुड़ जैसा हो समाज
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, आदरणीय महराज श्री मान चेतना नंद जी ने मकर संक्रांति के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार गुड़ अपनी मिठास और क्षमता से तिल के हर दाने को एक साथ जोड़कर रखता है, ठीक उसी प्रकार हिंदू समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बंधकर रहना चाहिए।” उन्होंने आह्वान किया कि समाज में समरसता और एकता ही राष्ट्र की असली शक्ति है।
अनुशासित और भव्य आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत संघ की परंपरा के अनुसार हुई। खंड कार्यवाह ई० संतोष जी ने मुख्य वक्ता का परिचय कराया और संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश दूबे जी ने की, जिन्होंने समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने की बात कही।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस उत्सव में मुख्य रूप से:
• खंड बौद्धिक प्रमुख: विजयकांत जी
• संपर्क प्रमुख: ज्योति प्रकाश जी
• निशांत जी सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने तिल-गुड़ का प्रसाद ग्रहण कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।






