रॉबर्ट्सगंज,अमान खान ब्यूरो चीफ (सोनभद्र)। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। लोढ़ी निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार के ‘जनसुनवाई’ पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. पी.के. राय और उनके सहयोगी नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आजाद बिंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बिना डिग्री के चल रहा अस्पताल
शिकायतकर्ता के अनुसार, वैनी मोड़ पर डॉ. मनीष नामक व्यक्ति द्वारा बिना किसी वैध डिग्री और बिना पंजीकरण (Registration) के एक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। आरोप है कि इस अवैध अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
साक्ष्य देने के बाद भी अधिकारी मौन
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्थानीय जनता द्वारा सैकड़ों बार शिकायतें की गईं और स्वयं संस्था द्वारा अस्पताल के विरुद्ध प्रमाणित फोटो व वीडियो साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराए गए। इसके बावजूद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखा है।
भ्रष्टाचार और लापरवाही की श्रेणी में शिकायत दर्ज
इस मामले को पोर्टल पर ‘भ्रष्टाचार/वित्तीय अनियमितता और कार्यों में लापरवाही’ की श्रेणी में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों से आग्रह किया है कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को तुरंत रोका जाए और संबंधित दोषी अधिकारियों व अवैध अस्पताल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रमुख बिंदु:
• सन्दर्भ संख्या: 40020026000436
• शिकायतकर्ता: कृष्ण कुमार मिश्रा, ग्राम- लोढ़ी (सोनभद्र)।
• आरोपी: स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अवैध अस्पताल संचालक।
• स्थान: वैनी मोड़, रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र।






