मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत लार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। शनिवार को पुलिस टीम ने पशु तस्करी में लिप्त एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खरवनिया बंधा के पास घेरा बंदी की। इस दौरान मुबारक पुत्र शदिक निवासी हरिहास थाना हुसैनगंज सिवान (बिहार) पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। घायल आरोपी को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया।

एसपी संजीव सुमन की सख्त नीति और सक्रिय नेतृत्व में अपराधियों में दहशत तथा आम जनता में भरोसा देखने को मिल रहा है। इसी दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक विंध्याचल शुक्ला थाना लॉज उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना लाल उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह थाना लाल कांस्टेबल श्री अली थाना लाहौर कांस्टेबल दीपक कुमार आनंद कांस्टेबल मृत्युंजय मौर्या थाना लाल कांस्टेबल धनंजय पटेल मिठाई लाल थाना लाल की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही







