Gonda Road Accident News: भाई दूज के पर्व पर परिवार सहित अयोध्या जा रहे बलरामपुर निवासी युवक व उसके छोटे भाई की पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मृतक युवक की पत्नी अप्रत्याशित रूप से सुरक्षित बच गई।
घटना गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के गिलौली के पास हुई, जब सामने से आ रही एक अनुबंधित रोडवेज बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक नीरज श्रीवास्तव (37) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ पीछे बैठी छोटे भाई अविनाश की पत्नी हिना श्रीवास्तव (34) की भी मौके पर मृत्यु हो गई।
मृतक बलरामपुर जिले के पूरब टोला निवासी थे। नीरज अपनी पत्नी नेहा श्रीवास्तव और बेटे अयान के साथ बहन के घर अयोध्या जा रहे थे। उनके साथ छोटे भाई की पत्नी हिना श्रीवास्तव, भतीजा डुग्गू और भतीजी मोनी भी कार में सवार थे। हादसे में नेहा श्रीवास्तव बाल-बाल बच गईं जबकि तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली का खंभा तोड़ते हुए धान के खेत में जा गिरी। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुबंधित बस चालकों की लापरवाही व तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण है। परिवहन निगम की अधिकांश अनुबंधित बसें अप्रशिक्षित चालकों द्वारा चलाई जा रही हैं, जो प्रति किलोमीटर भुगतान के लालच में तेज गति से वाहन चलाते हैं। गिलौली के पास हुई यह घटना भी ऐसी ही लापरवाही का नतीजा मानी जा रही है। जिस बस से टक्कर हुई, वह आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस बताई जा रही है।






