वरदान, संवाददाता रामपुर मनिहारान
सहारनपुर। बिजली विभाग द्वारा जनपद भर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटरों का उपभोक्ताओं द्वारा निरन्तर विरोध जारी है जिसके चलते मीटर अपडेट करने आयी टीम के साथ उपभोक्ताओं की जमकर कहासुनी हुई तो टीम को वापस लौटना पड़ा। मामला कस्बे के मौहल्ला महजनान का है जहां स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम के कुछ लोग पूर्व में लगाये गए मीटरों को अपडेट करने के लिए पहुंचे तो खबर मिलते ही मौहल्ले के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।
मौहल्ले वासी आशीष, विकास जैन, विशु जैन, अप्पू जैन,अरूण कुमार आदि ने टीम से पूछताछ की तो पता चला कि प्रियांशु गुप्ता के नाम का मीटर विकास जैन के मकान पर लगा पाया गया यह देखकर उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया और बिजली विभाग की टीम के साथ कहासुनी शुरू कर दी। आशीष कुमार ने कहा कि मेरे मना करने के बावजूद भी ठेकेदार के लोगों ने मेरा मीटर उतारकर दूसरा स्मार्ट मीटर कैसे लगा दिया है जबकि उस दिन मैं बाहर गया हुआ था। टीम के लोगों का कहना था कि उन्होंने ये मीटर नहीं लगाए वे तो मात्र अपडेट करने के लिए आये हैं जबकि मीटर लगाने वाले ठेकेदार के लोगों की टीम दूसरी है।
बिजली विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित लोगों ने कहा कि उन्हें ये मीटर नहीं लगवाने हैं इनकी रीडिंग बहुत ज्यादा आ रही है और बिजली बिल भी बहुत अधिक आ रहा है। इस सम्बंध में शीघ्र ही एसडीएम से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराया जायेगा। इस दौरान अप्पू जैन, विकास जैन, अरुण कुमार, विशु जैन, सुशील कुमार, अंशुल आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।





