एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटन - देशभक्ति का जोश अपने चरम पर! वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह का उत्साहपूर्ण शुभारंभ - केंद्रीय मंत्री ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में खान मंत्रालय के मंडप का किया उद्घाटन - सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस – गर्दन का दर्द जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिएएसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटन - देशभक्ति का जोश अपने चरम पर! वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह का उत्साहपूर्ण शुभारंभ - केंद्रीय मंत्री ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में खान मंत्रालय के मंडप का किया उद्घाटन - सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस – गर्दन का दर्द जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

स्मार्ट मीटरों का विरोध तेज, उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की टीम को लौटाया

एसडीएम से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराया जायेगा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, November 14, 2025

The SDM will be met and informed about the problem.

वरदान, संवाददाता रामपुर मनिहारान
सहारनपुर।
बिजली विभाग द्वारा जनपद भर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटरों का उपभोक्ताओं द्वारा निरन्तर विरोध जारी है जिसके चलते मीटर अपडेट करने आयी टीम के साथ उपभोक्ताओं की जमकर कहासुनी हुई तो टीम को वापस लौटना पड़ा। मामला कस्बे के मौहल्ला महजनान का है जहां स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम के कुछ लोग पूर्व में लगाये गए मीटरों को अपडेट करने के लिए पहुंचे तो खबर मिलते ही मौहल्ले के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।

मौहल्ले वासी आशीष, विकास जैन, विशु जैन, अप्पू जैन,अरूण कुमार आदि ने टीम से पूछताछ की तो पता चला कि प्रियांशु गुप्ता के नाम का मीटर विकास जैन के मकान पर लगा पाया गया यह देखकर उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया और बिजली विभाग की टीम के साथ कहासुनी शुरू कर दी। आशीष कुमार ने कहा कि मेरे मना करने के बावजूद भी ठेकेदार के लोगों ने मेरा मीटर उतारकर दूसरा स्मार्ट मीटर कैसे लगा दिया है जबकि उस दिन मैं बाहर गया हुआ था। टीम के लोगों का कहना था कि उन्होंने ये मीटर नहीं लगाए वे तो मात्र अपडेट करने के लिए आये हैं जबकि मीटर लगाने वाले ठेकेदार के लोगों की टीम दूसरी है।

बिजली विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित लोगों ने कहा कि उन्हें ये मीटर नहीं लगवाने हैं इनकी रीडिंग बहुत ज्यादा आ रही है और बिजली बिल भी बहुत अधिक आ रहा है। इस सम्बंध में शीघ्र ही एसडीएम से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराया जायेगा। इस दौरान अप्पू जैन, विकास जैन, अरुण कुमार, विशु जैन, सुशील कुमार, अंशुल आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले