राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताजराम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताज

अपना दल एस के नेताओं ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक और बनाई रणनीति

ग्राम हसनपुर प्रधान केशव चौधरी के आवास पर हुई बैठक, पार्टी को आगे बढ़ाने व पंचायत चुनाव जीतने की बनाई गई रणनीति

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, November 7, 2025

The meeting was held at the residence of village Hasanpur head Keshav Chaudhary.

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। अपना दल एस की मासिक बैठक हुई संपन्न ग्राम प्रधान हसनपुर विकासखंड महराजगंज केशव चौधरी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के पदाधिकारी द्वारा पार्टी को आगे बढ़ाना व आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और कहा गया आगामी चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना है और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाना है।

इस मौके पर सत्येंद्र पटेल जिला अध्यक्ष आकाश पटेल जिला उपाध्यक्ष एल सी कनौजिया संरक्षक मानसिंह पटेल लक्ष्मीकांत रावत प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विजय चौधरी जिला महासचिव केशव चौधरी ग्राम प्रधान अभिषेक तिवारी एडवोकेट सदर विधानसभा अध्यक्ष इंद्रेश पटेल जिला सचिव अभय कृष्ण सोनकर जिला उपाध्यक्ष आकाश तिवारी आदि समस्त ग्राम पंचायत हसनपुर ग्राम वासी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले