विकसित भारत की संकल्पना संस्कृति को पुनर्जीवित करके ही संभव: महापौर

महापौर व नगर विधायक ने छड़ी पूजन के साथ किया छड़ी मेले का शुभारंभ

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 2, 2025

The Mayor and the city MLA inaugurated the Chhari Mela with Chhari Pujan

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गुंबर द्वारा जनमंच में छड़ी पूजन के साथ जाहरवीर गोगाजी महाराज की स्मृति में लगने वाले छड़ी मेले का आज शुभारंभ किया गया। सिद्धार्थ जैन मुख्य यजमान रहे तो सीआईए अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने रिबन काटा और समाजसेवी व निर्यातक मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया।
सरदार छड़ी के मुख्य पुजारी विनोद प्रकाश ने विधि विधान के साथ छड़ी पूजन कराया। महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि, उपसभापति मयंक गर्ग, दल नेता दिग्विजय चौहान, मेला संयोजक नीरज शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गौरव जैन, उपसंयोजक के के बत्रा व नूतन तोमर ने छड़ी परिधान गोगाजी को अर्पित करते हुए संपूर्ण मेला निर्विघ्न व शांति से सम्पन्न होने और महानगर में खुशहाली की प्रार्थना की।

इस अवसर पर निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, समाजसेवी पाल्ली कालड़ा, संघ परिवार के कवीन्द्र जी व अशोक बंसल, भाजपा नेता अनेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गोपाल मेहंदीरत्ता, ललित कटारिया, सागर वर्मा के अलावा बड़ी संख्या में पार्षदगणों ने भी छड़ी पूजन किया। कार्यक्रम संयोजक गौरव जैन, सहसंयोजक विजय वर्मा, उपसंयोजक अहमद मलिक व पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी ने सभी अतिथियों एवं पार्षदों का पटके पहनाकर स्वागत किया।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मॉ भारती को परम वैभव देकर 2047 में विकसित भारत की जो संकल्पना की है, वह अपनी संस्कृति को पुनर्जीवित करके, पुनर्स्थापित करके ही संभावित है। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को प्रखर रुप से व्यक्त करने के लिए, मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इनमें श्रीरामकथा और श्री कृष्णलीला भी होगी, अतुल्य भारत के अलावा स्पीक मैके द्वारा संगीत का कार्यक्रम और कवि सम्मेलन व मुशायरा भी होगा। अपने उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी से मिलकर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व प्रधानमंत्री की संकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि मेला गुघाल एकता, सद्भाव और परस्पर सहयोग का सांस्कृतिक महापर्व है। उन्होंने सबसे इस महापर्व को एक साथ मिलकर मनाने की अपील की। कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव, निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गंुरुंग सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म व विजय वर्मा ने किया।

कार्यक्रम से पहले डॉग स्क्वाड ने जनमंच खंगाला

सहारनपुर। जनमंच में छड़ी पूजन से पहले ए एस चैक टीम (डॉग स्कवाड) पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने पूरे जनमंच की गहनता से जांच की। टीम प्रभारी अमित भाटी के नेतृत्व में टीम ने अपनी टीम के अहम सदस्या मारियो को सभागार में रखा सामान, मेज कुसिर्याें के नीचे, प्रसारण व विद्युत कंट्रोल का इलेक्ट्रिॉनिक कक्ष, छड़ी से पहले पहुंचे हारमोनियम व सारंगी आदि को संूघ कर मारियो की मदद से जांच करायी गयी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले