सोमेंद्र पटेल, महराजगंज रायबरेली। फेसबुक के माध्यम से विदेश जाने के लिए मेरठ के व्यक्ति से चन्दापुर थाना क्षेत्र के युवक की हुई थी पहचान। टैंकर चलाने की बात सऊदी अरब मे हुई थी लेकिन युवक को चलानी पड़ी कचरा गाड़ी साथ ही वेतन भी नहीं मिलता था दोस्तों से उधार लेकर चल रहा था।
युवक का काम तभी किसी ने दी सलाह चले जाओ भारत यमन की सीमा पर पुलिस ने किया गिरफ्तार 3 साल की सजा और लगभग 18 लाख भारतीय रुपए हुआ जुर्माना घटोरवा मंज़रे सिकंदरपुर निवासी अर्जुन पुत्र विन्धा प्रसाद व विन्धा प्रसाद पुत्र जगन्नाथ ने बताया मेरा पुत्र व भाई राजीव कुमार 11/ 3 /2023 को घर से सऊदी अरब जाने के लिए निकले हैं ।
इनका पासपोर्ट नंबर टी 2546 843 वीसा (बीजा) नंबर 60922577 48 इकामा नंबर 2542 27 39 62 है जो कि सऊदी अरब पहुंचने के बाद 4 महीना तक बातचीत चलती रहती थी लेकिन एक साल दो महीने से कोई संपर्क नहीं हो पाया था मैंने बहुत पता किया परंतु इनका पता किसी प्रकार से नहीं चल पाया कुछ दिनों बाद घर पर फोन किया और बताया कि मैं 1 साल 9 महीने से जेल में हूं राजीव कुमार पुत्र विन्धा प्रसाद ने बताया कि मैं अपने कफील से बहुत परेशान था ।
समय से न तो पैसा मिलता था और खाने-पीने की कोई सामग्री नहीं मिलती थी जिससे मैं बहुत परेशान हो गया और वहां से अपने आप भाग कर आने की कोशिश कर रहा था जिसकी वजह से मुझे पुलिस पकड़ कर जेल में डाल दिया। वहीं अब पिता भाई और मां अधिकारियों सरकार और नेताओं से भाई व पुत्र की मदद करने की गुहार लगा रहे हैं।
पिता विन्धा प्रसाद ने बताया कि बेटे को विदेश भेजने के लिए खेत भी गिरवी रखना पड़ा था और 120000 पर मैंने अपना खेत गिरवी रखकर बेटे को विदेश भेजा है दो बार पहले भी जा चुका है लेकिन अबकी बार बेटा जेल पहुंच गया जिसकी वजह से हम सब परिवार वाले बहुत चिंतित हैं।






