अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

जिलाधिकारी ने मृतक श्रमिक का 24 घण्टे में जारी कराया मृत्यु प्रमाण पत्र

मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ दिलाया विभिन्न योजनाओं का लाभ, मृतक शिव बहादुर सिंह की चार साल पहले नेपाल में हुई थी मौत,चार साल से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को परेशान थी मृतक की पत्नी, जनसुनवाई में मामला आने पर जिलाधिकारी ने 24 घंटे में बनवाया प्रमाणपत्र

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 14, 2025

The District Magistrate issued the death certificate of the deceased worker within 24 hours.

रायबरेली ब्यूरो। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रेमा पत्नी स्व0 शिव बहादुर सिंह निवासी ग्राम अजीतपुर, विकासखंड खीरों जनपद रायबरेली को उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि प्रेमा के पति स्व0 शिव बहादुर सिंह नेपाल में ईंट भट्ठे पर कार्य करते थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 2021 में नेपाल में हो गयी थी, लेकिन अन्तिम संस्कार जनपद रायबरेली में हुआ था। प्रेमा विगत 04 वर्ष से अपने पति का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रयासरत थी, लेकिन मृत्यु प्रमाणपत्र नही बन पा रहा था।

13 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी जनसुनवाई कर रही थी, प्रेमा ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी व्यथा सुनाई, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में 24 घण्टे के अन्दर महिला के पति का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कराते हुए, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत मृतक के पुत्र व पुत्री को पृथक-पृथक 2500-2500 रुपये प्रतिमाह की स्वीकृति, निराश्रित पेंशन योजनान्तर्गत रूपये 1000 प्रतिमाह की स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता की जांच करवाकर पात्र होने पर आवास का लाभ दिलाया जायें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले