रायबरेली ब्यूरो। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रेमा पत्नी स्व0 शिव बहादुर सिंह निवासी ग्राम अजीतपुर, विकासखंड खीरों जनपद रायबरेली को उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि प्रेमा के पति स्व0 शिव बहादुर सिंह नेपाल में ईंट भट्ठे पर कार्य करते थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 2021 में नेपाल में हो गयी थी, लेकिन अन्तिम संस्कार जनपद रायबरेली में हुआ था। प्रेमा विगत 04 वर्ष से अपने पति का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रयासरत थी, लेकिन मृत्यु प्रमाणपत्र नही बन पा रहा था।
13 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी जनसुनवाई कर रही थी, प्रेमा ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी व्यथा सुनाई, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में 24 घण्टे के अन्दर महिला के पति का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कराते हुए, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत मृतक के पुत्र व पुत्री को पृथक-पृथक 2500-2500 रुपये प्रतिमाह की स्वीकृति, निराश्रित पेंशन योजनान्तर्गत रूपये 1000 प्रतिमाह की स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता की जांच करवाकर पात्र होने पर आवास का लाभ दिलाया जायें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।