राजकुमार पाठक
बांदा/काफी दिनो से चली आ रही बहु प्रतीक्षित कथा धीरे धीरे अपने मुकाम की ओर पहुंचने जा रही है। आगामी 16 से 20 जनवरी तक लगाने वाले आस्था के महा कुंभ के आगाज को लेकर 15 जनवरी को कलश यात्रा निकाल कर शुभारंभ किया जायेगा। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की अगुआई में आयोजित कथा कार्यक्रम की तैयारिया भी लगभग पूरी होने की अंत की ओर पहुंच रही है।
पूरी हो रही तैयारियों के साथ शहर के चिल्ला रोड स्थित मवई बाय पास चौराहे के समीप कथा मैदान और पंडाल सहित अन्य तैयारियां भी लगभग अपनी पूरी तैयारी के साथ बस और बस श्रीबागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर स्वागत करने के इंतजार में बाट जोह रहे है। शहर के मवई बाय पास चौराहे के समीप कभी झील झाखर से आबाद भूमि अब कथा और दिव्य दरबार के साथ आस्था के महा कुंभ की तैयारी के वास्ते समतल मैदान का स्वरूप ले चुकी है, लगभग एक माह से चल रही कथा की तैयारियां भी पूरी होने की कगार पर है, कई दशक बीघे की जमीन में कराई जाने वाली कथा को लेकर लगवाए जाने वाले पंडालों की तस्वीर भी अपने अंतिम स्वरूप के समीप डेरा डाल चुकी है।

सूत्रों की माने तो कथा पंडाल की तैयारी कमान जबलपुर के “भाई जान” के हवाले सौंपी गई है और लगभग आधा दर्जन पंडाल मैदान में तैयार होने की कगार पर है जिनमे से कथा वक्ता और श्रोताओं सहित भंडारा व रसोई हेतु पंडाल भी शामिल है। कथा श्रोताओं के लिए जहां बैठहनेके लिए बेहतर व्यवस्था के इंतजाम के साथ वाहनो से आने वाले आस्थावनो के लिए कथा स्थल की चारो दिसाओ में वाहन स्टैंड तैयार किए जाने की जानकारियां बताई जा रही है, कथा स्थल तक श्रोताओं को पहुंचने के लिए कुछ निःशुल्क ई रिक्शो का भी इंतजाम किया गया है।
ऐसी तमाम तैयारियों के साथ कथा स्थल अब अपने वास्तविक स्वरूप में आने की तैयारी के समीप पहुंच चुका है। आगामी 15 जनवरी को रामलीला मैदान महेश्वरी देवी के समीप से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अपने गंतव्य पर संपन्न होगी। कलश यात्रा से लगा कर कथा श्रोताओं को श्रवण करने हेतु बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने सदर विधायक सहित सभी गणमान्य नागरिकों को पीले चावल दे आमंत्रित किया है। कथा में दूरदराज से पधारे सेलिब्रेटी से लगाकर आम कथा प्रेमियों के लिए समुचित सुविधाओ का इंतजाम करने कोई कसर नहीं छोड़ी है।




