संवाददाता हरिओम द्विवेदी
कानपुर । वी.एस.एस.डी.कॉलेज, नवाबगंज में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर की अन्तरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ। उत्साह और जोश से भरे माहौल में आरंभ हुई यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें कुल 12 कॉलेजों की टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने मैदान में उतरेंगी।
मुख्य अतिथि डॉ. आई.एम. रोहतगी (प्रेसिडेंट, उत्तर प्रदेश वेटेरेन क्रिकेट एसोसिएशन) तथा विशिष्ट अतिथि सी.ए. नीतू सिंह (सचिव, प्रबंध समिति, वी.एस.एस.डी. कॉलेज) ने टॉस कर एवं बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
डॉ. रोहतगी ने कहा कि खेल अनुशासन, संयम और नेतृत्व की भावना विकसित करते हैं, जबकि सी.ए. नीतू सिंह ने कहा, “खेल जीवन में आत्मविश्वास, एकजुटता और सम्मान का प्रतीक हैं।”
प्राचार्य प्रो. विपिन चन्द्र कौशिक एवं उप प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की और संचालन डॉ. हिमांशु तिवारी ने किया।

इस अवसर पर कॉलेज परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
क्राइस्ट चर्च ने जागरण को 84 रनों से हराया, एक्सिस कॉलेज की आसान जीत-
पहले मैच में क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जागरण कॉलेज को 84 रनों से हराया। दिव्यांश शाहू (98 रन) और पृथ्वी (62 रन) की जोड़ी ने टीम को 176 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जागरण कॉलेज 92 रनों पर सिमट गया। गेंदबाजी में प्रवीण ने 4, जबकि अखिलेश और प्रणव ने 3-3 विकेट झटके।दूसरे मैच में एक्सिस कॉलेज ने डी.बी.एस. कॉलेज द्वारा दिए गए 52 रनों के लक्ष्य को मात्र 6.3 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की।





