सक्ती । जिले में चल रहेे आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास योजना निर्माण की प्रक्रिया जारी है। इस विलेज एक्शन प्लान से जिले के चिन्हाकिंत गांवो की तस्वीर बदलेगी। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा विलेज एक्शन प्लान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सक्ती विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बैलाचुवां के आदि सेवा केंद्र पहुचकर विलेज एक्शन प्लान का जायजा लिए कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और आदि साथी के साथ ग्रामीणों की आर्थिक और समाजिक स्थिति की जानकारी ली तथा ग्रामीणों से भी सीधे बातचीत कर जानकारी ली।
कलेक्टर श्री तोपनो आज बैलाचुवां पहुंचकर ग्राम स्तर पर चयनित आदि साथी की उन्मुखीकरण कार्यशाला में शामिल हुवे और सभी को सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प भी दिलाया। जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सक्ती जिले के चिन्हांकित 39 ग्राम पंचायतों में रहने वाले जनजाति परिवारों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अभियान के तहत निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम स्तर पर योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे और ग्रामीण आत्मनिर्भर बनें इस पर पूरी गंभीरता से कार्य किए जाए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुश्री स्वप्निता सिंह, आदि सहयोगी, संबंधित अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन-बैलाचुवाँ में किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो भी शामिल हुवे। इस अवसर पर दिल्ली से श्री नरेश और आदि कर्मयोगी डीएमटी सुश्री एंजल मसीह भी उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री के संदेश का किया गया वाचन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रेषित संदेश वाचन एवं संकल्प ग्रामसभा में साझा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनजातीय उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
सेवा, संकल्प और समर्पण
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों, आदि साथी और लोगों ने सेवा, संकल्प और समर्पण के साथ जनजातीय उत्थान के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए। इस अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विभिन्न विकास कार्यों की तैयारियां सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जनजातीय उत्थान के लिए अपने समर्पण और सेवा भाव को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे जनजातीय उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया गया।