रिपोर्ट अभिषेक सिंह
सुलतानपुर | जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 148 पर एक कार रात्रि को अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार में सवार लोगों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।मिली सूचना के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लड़की की इलाज के लिए फोर व्हीलर वाहन HR51BX1437 महिंद्रा कार से एक परिवार लखनऊ जा रहा था लेकिन रात्री 2 बजे मिनट के आस पास माइलस्टोन 148 पर पहुंचने के बाद ड्राइवर के नींद में आ जाने के कारण अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए नीचे खाई में जा गिरी स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर ले जाया गया |
जहां पर चिकित्सकों ने दीपक वर्मा (58 वर्ष )पुत्र स्वर्गीय राम सकल प्रसाद को मृत्यु घोषित कर दिया और घायलों का इलाज किया जा रहा है घायलों में राजन वर्मा (62) पुत्र स्व. राम सकल प्रसाद, डेजी वर्मा (38) पत्नी दीपक वर्मा जिज्ञासा वर्मा (23) पुत्री दीपक वर्मा, गाडी चालक दीपक कुमार गुप्ता (38) उपरोक्त व्यक्तियों की पहचान निवासीगण पखनाहिया थाना पलनवा पूर्वी चंपारण विहार के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।







