रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर | जनपद के लंभुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गतअधेड़ युवक राजकुमार की घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर तालाब के किनारे बकरी चराने गया था लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत तेरएं गांव निवासी राजकुमार (35वर्ष)पुत्र स्व.जियालाल बकरी चराने घर के बगल ही तालाब के किनारे गया था जहां किनारे पर पैर फिसलने से तालाब में गिर गया और डूबने लगा चीख पुकार पर ग्रामीणों ने उसे किसी तरह तालाब से बाहर निकाला परिजनों ने युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ पहुंचाया |
जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया वही इस घटना के बाद जब युवक की बड़ी मां परभू पत्नी कलहू को जब इस घटना की जानकारी और परिवार के रोने की आवाज सुन हादसे के बाद अचानक मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि वह बीमार भी थी युवक की बहन आरती ने बताया कि वह चार बहनों में इकलौता भाई था अभी एक बहन का विवाह होना है बहन गीता जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है और उसकी दो पुत्री आयुषी 5 वर्ष व आंशी तीन वर्ष सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं कोतवाली ने घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी हाउस सुल्तानपुर भेज दिया |







