रिपोर्ट जुनैद हाशमी
सुल्तानपुर | जनपद के गोसाईगंज थाने में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 6 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें 4 शिकायती पत्र राजस्व विभाग से रहे और 2 शिकायती पत्र पुलिस विभाग से रहे। जिसके दौरान वही मौजूद क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने शिकायती पत्रों को गंभीरता से लेते हुए दो शिकायती पत्र पुलिस विभाग से संबंधित का निस्तारण तुरंत कर दिए बाकी बची हुई चार शिकायती पत्रों को राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ताकि जिससे फरियादियों को बार-बार थाने का चक्कर न लगाने पड़े और फरियादियों को न्याय मिल सके। यह समाधान दिवस थानाध्यक्ष की मौजूदगी में संपन्न किया गया ,थाना समाधान दिवस में मौजूद पुलिस विभाग की टीम व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही |







