ब्यूरो चीफ घनश्याम वर्मा
सुल्तानपुर | जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी, सुल्तानपुर व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण मे डॉ संजय कुमार उपाध्याय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन जयसिंगपुर व गोसाईगंज थाना के उपनिरीक्षक भरत सिंह की संयुक्त टीम द्वारा गोसाईगंज थाना अंतर्गत संदिग्ध ग्राम फतेहपुर संगत छपराहवा ,बरुई ,निषाद बस्ती ,पांडेपुर ,बरौसा मे दबिश देकर कुल 62 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया वही चार पर अभियोग उत्तर प्रदेश आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया |
एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार करके गोसाईगंज थाना में उत्तर प्रदेश आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। मौके पर बरामद लगभग 500 किलोग्राम लहान को टीम द्वारा नष्ट किया गया। क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों, कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई। टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन न करें यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है टीम द्वारा क्षेत्र के आबकारी दुकानों की भी चेकिंग की गई किसी भी दुकान पर कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई विक्रेताओं को पोस मशीन से ही बिक्री करने के निर्देश टीम द्वारा दिए गए वहीं देर शाम तक मिश्रौली चौराहे पर भी शराब की दुकानों को चेक किया गया खबर लिखे जाने तक आबकारी स्पेक्टर ने बताया कि यहां पर भी बिक्री करते समय सब कुछ सही पाया गया आबकारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह ,आबकारी सिपाही अभिनव कुमार सिंह ,व अनुराग वर्मा पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सत्यानंद पासवान ,कांस्टेबल प्रमोद कुमार , कांस्टेबल अनीश कटिहार व वाहन चालक कलीम लोग शामिल रहे।







