सुल्तानपुर रिपोर्ट गुरू प्रसाद पांडेय
सुल्तानपुर । जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरौसा निकट शिव मंदिर जासा पारा में सप्त दिवसीय संगीत मय श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस परकथावाचक मानस माधुरी सुनीता शास्त्री ने शिव पार्वती की अद्भुत कथाएं सुनाकर जनमानस को भाव बिभोर कर दिए। उन्होंने शिव पार्वती विवाह प्रसंग और उनकी तपस्या से जुड़ी गाथाएं इस तरह प्रस्तुत की श्रोता मंत्र मुग्ध हो उठे।
कथावाचकमानस रसिक शीतल महाराज ने भी भगवान शिव की महिमा गुणगान करते हुए भक्त रस की धारा बहाई। जिनके नाम स्मरण से जीवन की दिशा बदल जाती है उनकी प्रस्तुत पर श्रोता खुद को नाचने से नही रोक सके और भक्ती में झूम उठे। शिव मंदिर महंथ राधेश्याम गिरी ने दो अगस्त को पूर्णा हुति और तीन अगस्त को विशाल भंडारा ग्राम वासी क्षेत्र वासी की मदत से होगा।
पवन सिंह आमनसिंह दीपक सिंह अरविंद दूबे दिनेश सिंह अजय विक्रम सिंह वंश राज मौर्य संदीप दूबे वंश राज दुबे आदर्श दूबे विवेक सिंह रिंटू सिंह प्रभाकर सिंह पिंकू सिंह अशोक पाल राहुल राम फेर सुमित सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।





