रिपोर्ट अजय वर्मा
सुल्तानपुर | जनपद के जयसिंहपुर प्रखंड के अंतर्गत खण्ड वैदहा के मन्दिर प्रांगण मे विश्व हिन्दू परिषद ने स्थापना दिवस मनाया। विहिप प्रखंड अध्यक्ष अशोक पाण्डेय की अध्यक्षता एवं प्रखंड मंत्री आलोक पाण्डेय के संचालन मे दीप प्रज्ज्वलन व अचार पद्धति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,कार्यक्रम की सयोजिका प्रखंड मातृ शक्ति प्रमुख विद्धा देवी, मुख्य अतिथि रमेश दुबे प्रान्त मठ मन्दिर सह प्रमुख का बौद्धिक हुआ, प्रखंड अध्यक्ष द्वारा समापन किया गया,कार्यक्रम मे राम तीर्थ, क्रांति,शुभम, आशीष, बृजेश, संजीत, रविंद्र, सतीश, रामबहाल, अम्बिका, राम भवन, मनोज, छोटू, आदि लोग मौजूद रहे।






