मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

भगवा भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने सोपे ज्ञापन

अवैध रूप से संचालित शनि बाजार

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 27, 2025

State President of Saffron Bharat Raksha Dal issued a memorandum

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । कायमगंज भगवा भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने अन्य मुद्दों को लेकर मांग उठाई।शनिवार को तहसील पहुंच कर भगवा भारत रक्षा दल के नेताओं ने कहा कि यह भी आरोप लगाया कि नगर से सटे गांव पितौरा में अवैध रूप से शनि बाजार संचालित हो रहा है।

बाहरी लोग यहां आकर दुकानें लगाते हैं, जिससे कायमगंज के बाजार और दुकानदारों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विद्युत विभाग का 20 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए रोस्टर लागू है लेकिन इस भीषण गर्मी में मात्र 12 घंटे ही विद्युत आपूर्ति दी जाती हैl रोस्टर का हिसाब से विद्युत आपूर्ति की जाए l

कायमगंज कुआं खेड़ा मार्ग बाढ़ की वजह से अवरुद्ध हो गया हैl खासकर बुद्धिगंगा पुल के पास इस तरह के गड्ढे हो गए हैंl कोई भी गाड़ी आ जा नहीं हो पा रही है l इस सड़क से हजारों की संख्या में छात्र कायमगंज स्कूल आते हैंl जो अक्सर गढ़ों में साइकिल सहित गिर जाते हैंl और क्षेत्र के लोगों को भी आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है ।

जिससे तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाए lसभी ने मांग की कि प्रशासन तत्काल इस ओर ध्यान दे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीम को सौंपा। इस मौके पर भगवा भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, अनूप चौबे, सनी शर्मा, शिवमंगल कौशल, , जय सक्सेना, रिंकू कौशलऔर श्याम कौशल मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले