-ग्रामीणों को दी गई सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन योजनाओं की जानकारी-
नन्द कुमार गुप्ता (दैनिक अयोध्या टाइम) श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भिनगा परिक्षेत्र की भुजंगा शाखा द्वारा संतृप्तिकरण योजना के अंतर्गत ग्राम लखाही बेनीनगर में एक भव्य ग्रामीण सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक अमित वार्ष्णेय ने की। इस दौरान शाखा प्रबंधक हिमांशु राजभर, ग्राम प्रधान मंजुल मयंक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभा के दौरान अमित वार्ष्णेय ने ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिन योजनाओं की जानकारी दी गई, उनमें शामिल रहीं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY),प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY),अटल पेंशन योजना (APY),जनधन खाता और उसकी विशेषताएं,किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC),प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,गृह एवं शिक्षा ऋण योजनाएं,ब्याज सब्सिडी योजनाएं,डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे रूपे कार्ड, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग आदि। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बैंक की योजनाओं के प्रति गहरी रुचि दिखाई और उनमें भाग लेने की इच्छा जताई। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़कर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि संतृप्तिकरण योजना के तहत भविष्य में भी अन्य शाखाओं द्वारा इसी प्रकार के शिविर और बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि सेवा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत योजनाओं की कवरेज सुनिश्चित की जा सके।






