मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

बेटे और बहू ने जमीन के लालच में किया पिता की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

अभिषेक शुक्ला सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के थाना क्षेत्र मोहाना अन्तर्गत निरंजनपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर हुई वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक सुकई पुत्र भदरी की हत्या उसके कलयुगी पुत्र योगेन्द्र और बहू किसलावती ने मिलकर की थी। जमीन बेचने

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, October 12, 2025


अभिषेक शुक्ला सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के थाना क्षेत्र मोहाना अन्तर्गत निरंजनपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर हुई वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक सुकई पुत्र भदरी की हत्या उसके कलयुगी पुत्र योगेन्द्र और बहू किसलावती ने मिलकर की थी। जमीन बेचने से इनकार करने पर ईंट और बांस के डण्डे से सिर पर प्रहार कर वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को मलबे और ईंटों के नीचे छिपा दिया गया।

घटना 5 अगस्त की रात की है, जब वृद्ध सुकई ईंट भट्ठे पर चौकीदारी कर रहे थे। इसी दौरान पुत्र योगेन्द्र और उसकी बहु किसलावती ने मिलकर पिता सुकई को ईंट और बांस के डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को भट्ठे के एक कोने में ले जाकर ईंटों और मलबे से ढक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। अगली सुबह 6 अगस्त को जब मजदूर भट्ठे पर ट्रॉली में ईंट लोड कर रहे थे, तो उन्हें वहां मौजूद ईंटों की ढेरी से संदिग्ध दुर्गन्ध आई।

जब ईंटें हटाई गईं तो शव दिखाई पड़ा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर जांच टीम पहुंची। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी और मृतक के बेटे योगेन्द्र और बहू किसलावती को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या में ईंट और बांस के डण्डे का प्रयोग किया गया था।

हत्या में प्रयुक्त डण्डा मौके से बरामद भी कर लिया गया है। वहीं पुलिस पूछताछ में योगेन्द्र ने स्वीकार किया कि वह अपने पिता से पुश्तैनी जमीन बेचने की जिद कर रहा था। लेकिन जब पिता सुकई ने इनकार कर दिया तो उसने पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। मौका देखकर बर्बरता से हमला किया गया और पिता की जान ले ली।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले