राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताजराम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताज

नववर्ष पर समाजसेवी आख्या सिंह ने जरूमंदों में बांटे कंबल व मिठाई

संकटमोचन व अभयदाता हनुमान मन्दिर में दर्शन कर लिया सेवा का संकल्प

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, January 1, 2026

Social worker Aakhya Singh distributed blankets and sweets to the needy on New Year's Day.

रायबरेली ब्यूरो । समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखने वाली समाजसेवी आख्या सिंह एवं उनके सहयोगियों ने नववर्ष 2026 की शुरुआत जरूरतमंदों और असहाय लोगों की सेवा से शुरू की है। समाजसेवी आख्या सिंह एवं उनके सहयोगियों ने सर्वप्रथम कैनाल रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात वहां पर बैठे गरीब लोगों को कंबल एवं मिठाई एवं कैनाल रोड पर ही सड़क किनारे लोहे का कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे लोहर-बढ़इया समुदाय के लोगों में कंबल एवं मिठाई का वितरण किया और सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं आशीर्वाद लिया।

इसके बाद आईटीआई बालापुर स्थित अभयदाता मंदिर में जाकर दर्शन किया। इसके उपरान्त सिविल लाइन पुल के नीचे रह रहे असहाय व गरीब तबके के लोगों में कंबल एवं मिठाई एवं छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई बांटी। नववर्ष पर सभी कंबल पाए लोगों ने खुशी से आख्या सिंह एवं उनके सहयोगियों को आशिर्वाद दिया। आख्या सिंह ने कहा कि आप लोगों का आशिर्वाद हमेशा हम सब पर ऐसे ही बना रहे जिससे मैं और मेरी टीम इसी तरह जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों की सेवा निरंतर करती रहूं। कम्बल वितरण के दौरान आख्या सिंह के साथ अवधेश मौर्य, सौरभ, नीरज, शुभम, अदिति मिश्रा, नितेश, अशोक, शुभम रावत, सतीश, सुजीत, जनार्दन एवं शिवा भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले