रायबरेली ब्यूरो । समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखने वाली समाजसेवी आख्या सिंह एवं उनके सहयोगियों ने नववर्ष 2026 की शुरुआत जरूरतमंदों और असहाय लोगों की सेवा से शुरू की है। समाजसेवी आख्या सिंह एवं उनके सहयोगियों ने सर्वप्रथम कैनाल रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात वहां पर बैठे गरीब लोगों को कंबल एवं मिठाई एवं कैनाल रोड पर ही सड़क किनारे लोहे का कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे लोहर-बढ़इया समुदाय के लोगों में कंबल एवं मिठाई का वितरण किया और सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं आशीर्वाद लिया।

इसके बाद आईटीआई बालापुर स्थित अभयदाता मंदिर में जाकर दर्शन किया। इसके उपरान्त सिविल लाइन पुल के नीचे रह रहे असहाय व गरीब तबके के लोगों में कंबल एवं मिठाई एवं छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई बांटी। नववर्ष पर सभी कंबल पाए लोगों ने खुशी से आख्या सिंह एवं उनके सहयोगियों को आशिर्वाद दिया। आख्या सिंह ने कहा कि आप लोगों का आशिर्वाद हमेशा हम सब पर ऐसे ही बना रहे जिससे मैं और मेरी टीम इसी तरह जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों की सेवा निरंतर करती रहूं। कम्बल वितरण के दौरान आख्या सिंह के साथ अवधेश मौर्य, सौरभ, नीरज, शुभम, अदिति मिश्रा, नितेश, अशोक, शुभम रावत, सतीश, सुजीत, जनार्दन एवं शिवा भी मौजूद रहे।






