अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

ग्वालियर में दिल दहलाने वाला हत्याकांड! 5 गोलियां मारकर पत्नी की हत्या, तड़पते हुए किया फेसबुक LIVE

Gwalior News : ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. उसने कट्‌टे से उसके सिर में चार फायर किए. हत्या के बाद वह पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा और फेसबुक पर लाइव चला गया. हम बात कर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 14, 2025

Gwalior News : ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. उसने कट्‌टे से उसके सिर में चार फायर किए. हत्या के बाद वह पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा और फेसबुक पर लाइव चला गया. हम बात कर रहे हैं नंदिनी मर्डर केस के बारे में. आरोपी युवक का नाम अरविंद परिहार है. वहीं महिला का नाम नंदिनी परिहार है. दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि खुद अरविंद ने नंदिनी को गोलियों से भुन दिया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

अरविंद परिहार ने अपनी पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उसने 315 बोर के कट्टे से एक के बाद एक 5 गोलियां चलाई. चार नंदिनी को लगी, एक सड़क पर जा धंसी. गोलियां लगने के बाद पत्नी तड़प रही थी. इसी दौरान आरोपी पति हाथ में कट्‌टा लिए अरविंद ठाकुर नाम की फेसबुक आईडी पर लाइव कर रहा था.

फेसबुक लाइव में उसने कहा- ‘भाइयों, इसने मुझ पर अपने बॉयफ्रेंड अंकुश पाठक, कल्लू के कहने पर झूठा मामला दर्ज कराया है. यह औरत बहुत झूठी है. इसके कई लड़कों से संबंध हैं. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.’

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले