Gwalior News : ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. उसने कट्टे से उसके सिर में चार फायर किए. हत्या के बाद वह पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा और फेसबुक पर लाइव चला गया. हम बात कर रहे हैं नंदिनी मर्डर केस के बारे में. आरोपी युवक का नाम अरविंद परिहार है. वहीं महिला का नाम नंदिनी परिहार है. दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि खुद अरविंद ने नंदिनी को गोलियों से भुन दिया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
अरविंद परिहार ने अपनी पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उसने 315 बोर के कट्टे से एक के बाद एक 5 गोलियां चलाई. चार नंदिनी को लगी, एक सड़क पर जा धंसी. गोलियां लगने के बाद पत्नी तड़प रही थी. इसी दौरान आरोपी पति हाथ में कट्टा लिए अरविंद ठाकुर नाम की फेसबुक आईडी पर लाइव कर रहा था.

फेसबुक लाइव में उसने कहा- ‘भाइयों, इसने मुझ पर अपने बॉयफ्रेंड अंकुश पाठक, कल्लू के कहने पर झूठा मामला दर्ज कराया है. यह औरत बहुत झूठी है. इसके कई लड़कों से संबंध हैं. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.’