
गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
वरिष्ठ समाजसेवी ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया
शहीदों का अपमान,नही सहेगा – सलमान वरिष्ठ समाजसेवी (हिन्दुस्तान) राष्ट्रपति महोदया, भारत सरकार द्वारा- जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को दिया अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन
नबी सलमान समाजसेवी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता है जो अनवरत देश में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की समस्याओं को उठाता चला आ रहा है और समय-समय पर पत्रक के माध्यम से जिला प्रशासन, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को भी अवगत कराने का कार्य करता रहा है।
अपना शहर शहीदो की नगरी में लगी महापुरूषो की दीवारो पर प्रतिमाओं पर लोगों के द्वारा कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है कचहरी शाहजहाँपुर में गेट के सामने गडियां खडी की जा रही है। जिसमें आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है दीवार पर तिरंगा बना हुआ जिस पर लोगों ने थूक कर तिरंगे का अपमान किया जा रहा है वही पर गाडियों के पहिये महापुरुषो के चित्र पर लग जाते है। अपना शहर स्वच्छ रखने दीवारो की पुताई कराई जावे अपने शहर में शौचालय की सीट पर हिन्दुतान लिखा हुआ है जिससे हमारे देश का अपमान हो रहा है। जिसको तत्काल सम्बन्धित अधिकारीगण शौचालय की सीटों की बिक्री पर रोक लगाये व हिन्दुस्तान कम्पनी को बंद किया जावे।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए क्योकि आए दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है व पत्रकारों पर झूठे मुकदमे न लिखे जाये |. जो लोग शहीदों की मूर्ति के पास गंदगी करते हैं जूते चप्पल पहनकर मालार्पण करते है उनपर कार्यवाही की जाये तथा शहीदो की एवं डॉ अम्बेडकर जी मूति को साफ रखा जाये। यह कि बरेली मोड पर भी शहीदों की प्रतिमाए लगवाई जाये और शहीद विस्मिल पार्क बनवाया जाये।,,सरकार एक तरफ गाय की सुरक्षा पर ध्यान दे रही है परन्तु सड़क पर गाय के चलने से उनकी मृत्यु भी हो रही है इसलिये गाय को गौशाला में रखा जायें सड़क पर घूमने वाली गाय को गौशाला में पहुँचाया जाये जिससे गाय को होने वाली घटनाओं से बचाया जाये। जो भी गाय को खुला छोड़ देते है व गौशालाओं में भी गायों की मृत्यु हो रही है जिसपर कार्यवाही की जाये। गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये। गौशाला में गाय मर रही है।
. गर्रा व खन्नौत नदी के किनारे शमशान घाट के पास अत्येष्टि के उपरान्त नहाने हेतु घाट बनवाया जाए तथा शमशान घाट पर साफ सफाई की जाये तथा खन्नौत नदी जो लाल पुल से हनुमत धाम तक सौन्दरीकरण करवाया जाये।। खन्नौत नदी के पुल से कूड़ा व मास डाल देते है कुछ लोग जिससे खन्नीत्त नदी का पानी गन्दा हो रहा है। जो हनुमत घाम तक जाता ऐसे दोषी लोगे को चिह्नित करके कार्यवाही की जाये।
. हम लोगों ने दिनांक 27.07.2019, 02.11.2019,185 11.2019, व 25.12.2019 तथा (7. 09.2022 तथा 15.03. 2023 कई दिनांकों में प्रार्थना पत्र दिये है परन्तु न तो नगर निगम ने कोई कार्यवाही की है और न ही निर्माण अधिकारी ने कोई कार्यवाही तथा जहा स्वच्छ भारत अभियान चला रहा है परन्तु न तो रोड का कार्य प्रारम्भ हो रहा है और न ही सफाई का कार्य हो रहा है। सफाई कार्य सिर्फ कागजो में चल रहा है।
. पॉलीथीन की बिकी पर रोक लगाई जाये व चायनीज पालिथीन व मांझा बन्द करवाई जाये क्योंकि बहुत ही प्रदूषण होता है। तथा मांझी से गला कटने से दुर्घटनाएं हो रही है इसलिये इसके निमार्ण के अवैध धंधे को तुरन्त रोकने हेतु कार्यवाही की जाये। तथा दोषी विक्रेताओं को दाण्डित किया जाये। मेरी मांगो को दो दिन में नहीं माना जाता है तो हम कोई बड़ा कदम उठायेगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।