
प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
शाहजहांपुर | जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव कुईरी के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कुईरी को समसीपुर में मर्ज किए जाने का विरोध किया। ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी प्रभात राय को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों के शिक्षा के अधिकार को छीनना चाहती है। सरकार के नियम के अनुसार, 50 से कम बच्चों वाले स्कूल बंद किए जाएंगे।
ग्रामीणों का दावा है कि उनके गांव के स्कूल में 57 बच्चे हैं। इसके बावजूद उनके स्कूल को मर्ज किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के ट्वीट और महानिदेशक शिक्षा लखनऊ के आदेश का हवाला दिया। इसमें कहा गया है कि 50 या अधिक बच्चों वाले विद्यालय चलते रहेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि समसीपुर विद्यालय का भवन बहुत पुराना है। वहां कक्षा संचालन के लिए कमरे उपयुक्त नहीं हैं। दोनों स्कूलों के बीच एक तालाब है |