
(दैनिक अयोध्या टाइम्स) श्रावस्ती।11 जुलाई 2025 को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के इकाई चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन अमरेंद्र कुमार वरुण कमांडेंट 62वीं वाहिनी एसएसबी के नेतृत्व में संयुक्त जिला चिकित्सालय, भिनगा श्रावस्ती के सहयोग से किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज के प्रति सेवा एवं मानवता के मूल्यों को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर सोनू कुमार, उप कमांडेंट एवं गोबर्धन पुजारी, उप कमांडेंट सहित वाहिनी के कुल 21 जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सोनू कुमार, उप कमाण्डेन्ट ने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है” और यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने का कार्य करता है, बल्कि यह देश सेवा की भावना को और भी मजबूत करता है। संयुक्त जिला चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीम ने रक्तदान शिविर में तकनीकी सहयोग प्रदान किया और जवानों की जांच कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण किया। 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा द्वारा इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों में भागीदारी भविष्य में भी जारी रहे ।