सक्ति। प्रधानमंत्री आवास योजना ने सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत जेठा निवासी संतोष कुमार बरेठ के जीवन में नई खुशियाँ भर दी। पहले उनका परिवार कच्चे मकान में रहते थे। जिसकी दीवारें कमजोर थीं और हर बरसात में छत से पानी टपकने लगता था। बारिश और तूफान का मौसम उनके लिए चिंता और डर लेकर आता था। लेकिन जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने इस योजना में आवेदन किया। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्हें स्वीकृति मिली और कुछ ही महीनों में उनका सपना साकार हो गया। आज संतोष बरेठ अपने परिवार के साथ पक्के और मजबूत घर में रह रहे हैं। संतोष बताते हैं कि यह घर मेरे लिए सिर्फ दीवार और छत नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी का सपना है जो आज सच हो गया है। अब हर मौसम में हमें सुरक्षा और सुकून का एहसास होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया और कहा कि इस योजना ने हजारों गरीब परिवारों को स्थायित्व, सम्मान और खुशहाली दी है। इस योजना से न केवल संतोष बरेठ का जीवन बदला है, बल्कि उनके बच्चों को भी अब एक सुरक्षित और बेहतर माहौल में पढ़ने-लिखने का अवसर मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना आज ग्रामीण भारत में आशियाने के साथ सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी है।






