मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

अतिशय क्षेत्र स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक का महोत्सव हरसो उल्लास के साथ मनाया गया

जलालाबाद शामली फैसल मलिक तहसील संवाददाता जनपंद शामली। जलालाबाद के अतिशय क्षेत्र स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक का महोत्सव पर सुबह में विधि-विधान के साथ विधानाचार्य पंडित राजकुमार जैन, सहारनपुर ने श्री जी का प्रक्षाल पूजन कराया । प्रक्षाल के बाद मूल

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

जलालाबाद शामली फैसल मलिक तहसील संवाददाता

जनपंद शामली। जलालाबाद के अतिशय क्षेत्र स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक का महोत्सव पर सुबह में विधि-विधान के साथ विधानाचार्य पंडित राजकुमार जैन, सहारनपुर ने श्री जी का प्रक्षाल पूजन कराया । प्रक्षाल के बाद मूल नायक वेदी पर भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक पश्चात शांतिधारा विधान संपन्न करने के लिए प्रथम बोली के द्वारा सुरेन्द्र कुमार जैन, निर्दोष कुमार जैन, ऋषभ, अतिशय जैन, पुरखा जी वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ।

दूसरे नंबर की बोली नवीन जैन, रमेश चन्द्र जैन, सहारनपुर को प्राप्त हुई। तृतीय बोली आकाश जैन दिल्ली को प्राप्त हुई। शान्ति धारा के बाद 23 दीपो से से आरती उषा जैन, रितिका जैन, नवीन जैन, महावीर कालोनी, सहारनपुर ने की। ध्वजारोहण हीरामणी जैन,राजीव जैन, संजीव जैन, संदीप जैन, सहारनपुर ने किया।

मूल नायक वेदी पर 23 किलो का लडडू अशोक जैन, ऋषभ जैन, त्रिनगर दिल्ली ने अर्पित किया। दाये वेदी पर 11 किलो का लडडू आलोक जैन, शामली,बाये वेदी पर 11 किलो का लडडू आशीष जैन, शामली ने अर्पित किया दिल्ली, देहराूदन, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, रामपुर, नानौता, बडौत, बागपत दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर महोत्सव में प्रतिभाग किया।

वात्सल्य भोज सतेन्द्र जैन सर्राफ, सहारनपुर द्वारा आयोजित किया । महोत्सव को सफल बनाने में तरुण कुमार जैन, राकेश जैन, सुशील जैन, मुकेश जैन, प्रदीप कुमार जैन, जे0 के0 जैन, सुभाष चन्द्र जैन सतीश जैन, पंडित सनत जैन, राजेश सैनी,डा मुकेश शास्त्री, डाक्टर यशपाल शर्मा, रणवीर सैनी रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले