जलालाबाद शामली फैसल मलिक तहसील संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स जनपंद शामली।
जलालाबाद के अतिशय क्षेत्र स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक का महोत्सव पर सुबह में विधि-विधान के साथ विधानाचार्य पंडित राजकुमार जैन, सहारनपुर ने श्री जी का प्रक्षाल पूजन कराया । प्रक्षाल के बाद मूल नायक वेदी पर भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक पश्चात शांतिधारा विधान संपन्न करने के लिए प्रथम बोली के द्वारा सुरेन्द्र कुमार जैन, निर्दोष कुमार जैन, ऋषभ, अतिशय जैन, पुरखा जी वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ। दूसरे नंबर की बोली नवीन जैन, रमेश चन्द्र जैन, सहारनपुर को प्राप्त हुई। तृतीय बोली आकाश जैन दिल्ली को प्राप्त हुई। शान्ति धारा के बाद 23 दीपो से से आरती उषा जैन, रितिका जैन, नवीन जैन, महावीर कालोनी, सहारनपुर ने की। ध्वजारोहण हीरामणी जैन,राजीव जैन, संजीव जैन, संदीप जैन, सहारनपुर ने किया। मूल नायक वेदी पर 23 किलो का लडडू अशोक जैन, ऋषभ जैन, त्रिनगर दिल्ली ने अर्पित किया। दाये वेदी पर 11 किलो का लडडू आलोक जैन, शामली,बाये वेदी पर 11 किलो का लडडू आशीष जैन, शामली ने अर्पित किया दिल्ली, देहराूदन, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, रामपुर, नानौता, बडौत, बागपत दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर महोत्सव में प्रतिभाग किया। वात्सल्य भोज सतेन्द्र जैन सर्राफ, सहारनपुर द्वारा आयोजित किया । महोत्सव को सफल बनाने में तरुण कुमार जैन, राकेश जैन, सुशील जैन, मुकेश जैन, प्रदीप कुमार जैन, जे0 के0 जैन, सुभाष चन्द्र जैन सतीश जैन, पंडित सनत जैन, राजेश सैनी,डा मुकेश शास्त्री, डाक्टर यशपाल शर्मा, रणवीर सैनी रहे।






