अजय कुमार सहरसा। 18 वीं बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को नवनिर्वाचित सभी विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ। इसमें जिले के चारों विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जिले के सिमरी बख्तियारपुर से लोजपा आर प्रत्याशी संजय कुमार सिंह एवं महिषी विधानसभा से राजद उम्मीदवार गौतम कृष्णा पहली बार विधायक के रूप में शपथ ग्रहण किया।वही सहरसा विधायक के रूप में पहली बार पान समाज का बेटा इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

गुप्ता ने कहा कि पहली बार तांती ततमा पान समाज के प्रतिनिधि के रूप में शपथ ग्रहण किया है। यह शपथ ग्रहण मेरा नहीं बल्कि पूरे बिहार के तांती ततमा पान समाज के 80 लाख लोगों को प्रतिनिधित्व मिला है। सहरसा के आम मतदाता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने पहली बार तांती ततमा पान समाज के बेटा को एमएलए बनाया है जो एक नया इतिहास रचेगा।








