मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

भारत के इतिहास में कारगिल युद्ध भारतीय सेना की वीरता और बलिदान का प्रतीक है:पीएल पुनिया

दैनिक अयोध्या टाइम्स बाराबंकी। शनिवार को पूर्व सांसद पीएल पुनिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष,जिला कमेटी के साथ कारगिल दिवस पर शहीदों को नमन करते हुये श्रद्धांजली अर्पित की इस अवसर पर श्री पुनिया ने कहा कि,भारत के इतिहास में कारगिल युद्ध भारतीय सेना की वीरता और बलिदान

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, July 26, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बाराबंकी। शनिवार को पूर्व सांसद पीएल पुनिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष,जिला कमेटी के साथ कारगिल दिवस पर शहीदों को नमन करते हुये श्रद्धांजली अर्पित की इस अवसर पर श्री पुनिया ने कहा कि,भारत के इतिहास में कारगिल युद्ध भारतीय सेना की वीरता और बलिदान का प्रतीक है। जिसमें भारत में पाकिस्तानी आतंकवादियों एवं घुसपैठियों को कई सौ ऊंची ऊंची चोटियों पर तैनात घुसपैठियों को जो चोटियों पर कब्जा किये हुये थे भारत के सैनिकों ने जो वीरता से उन घुसपैठियों को चुन चुन के मारा है और उनके कब्जे से उन चोटियों को मुक्त कराया है जो भारत की सीमाओं में थे। कारगिल युद्ध भारत के इतिहास में स्वर्णं अक्षरों से लिखा गया है। हजारों सैनिकों ने इन चोटियों के लिये जो बलिदान दिया है वह विश्व में कारगिल युद्ध भारत की सीमा में कारगिल को एक पहचान दी है। कारगिल की चोटियाँ एवं पहाड़ी बहुत ही दुर्गम इलाका है जहाँ सदियों बहुत जादा बर्फ पड़ती है और तापमान काफी गिरा हुआ रहता है। कारगिल युद्ध ने भारत के सैनिकों की विश्व में वीरता की एक मिशाल दी है। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि,भारत में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारतीय सेना ने घुसपैठियों एवं आतंकियों को चोटियों पर अंतिम सांस लेने दी थी और भारतीय सेना ने उन ऊंची ऊंची चोटियों पर तिरंगा लहराकर भारत का विजय ध्वज ऊंचा करते हुये सैनिकों ने युद्ध विराम की घोषणां की थी। कारगिल दिवस में मुख्य रूप से प्रवक्ता के.सी.श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला,अजीत वर्मा,आर.डी.राव,राम हरख रावत,सुशील कुमार वर्मा,अजय रावत,गोपी कनौजिया देवेन्द्र सिंह मोनू, अरविन्द वर्मा,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद जीशान,आनन्द रावत विजय बहादुर वर्मा,आमिर अय्यूब किदवई,फरीद अहमद, सुरेन्द्र वर्मा,प्रशान्त सिंह, जसवन्त वर्मा,मुरली रावत,पराग अहमद,सुरेन्द्र कुमार,दीपक तिवारी,सौरभ पाण्डेय,सन्तशरण वर्मा,सरवन रावत,अखिलेश वर्मा इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले