वरदान प्रेस रिपोर्टर रामपुर मनिहारान
सहारनपुर | थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम चकवाली (अमृत सरोवर) में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान 2.0 के तहत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहजन, अमरूद, आंवला सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री नकुल, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुश्री वैशाली चौधरी, वन दरोगा श्री योगेन्द्र कुमार, श्री विनोद कुमार, सुश्री सोनम सहित समस्त रेंज स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करना भी है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक वृक्ष लगाना माँ के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति कर्तव्य दोनों को दर्शाता है। उपस्थित लोगों ने पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प भी लिया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और अधिक संख्या में पौधे लगाने की इच्छा जताई।






